School Closed in Bihar : बिहार में शीतलहर के कारण पटना में 20 जनवरी तक स्कूल बंद

Last Updated 18 Jan 2024 08:32:44 AM IST

बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के साथ बुधवार को राज्य के 12 स्थानों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।


बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में बिहार के कुछ जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और सर्द दिन के जारी रहने की आशंका जताते हुए राज्य के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

अररिया जिले के फारबिसगंज में बुधवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि नवादा जिले में अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

आईएमडी के मुताबिक, पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 6-11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

राज्य की राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस बीच पटना जिलाधिकारी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मौजूदा ठंड की स्थिति को देखते हुए, पटना के सभी स्कूल शनिवार (20 जनवरी) तक आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए बंद रहेंगे।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment