बिहार में ब्रेक फेल होने के बाद पुलिस जीप ने 4 लोगों को कुचला, लोगों ने किया पुलिसकर्मियों पर हमला

Last Updated 12 Nov 2023 08:52:11 AM IST

बिहार के बक्सर जिले में शनिवार को एक पुलिस जीप ने ब्रेक फेल होने के बाद चार लोगों को कुचल दिया, जिससे वे घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद लोगों ने जीप में चल रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।


पुलिसकर्मियों पर हमला

घटना के वक्त पुलिस टीम डुमरांव शहर के डुमरेजनी माई रोड पर जा रही थी। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। एक एसएसओ समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि ब्रेक फेल होने के बाद जीप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और चार पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी।

घायलों को डुमरांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा, "स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर फेंके। इस हमले में डुमरांव के थानेदार दिनेश मालाकार और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।"

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment