Opposition Meeting: विपक्षी दलों का जुटना शुरू, महबूबा मुफ्ती पहुंची पटना

Last Updated 22 Jun 2023 12:13:00 PM IST

पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को लेकर नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को सबसे पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची।


जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरूवार सुबह पटना पहुंची। पटना हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी बिहार की मंत्री शीला मंडल ने की। मुफ्ती के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने का कार्यक्रम है।

पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बैठक के पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी बुधवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे और नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।


बताया जाता है कि शुक्रवार की होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पटना पहुंचेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के भी आज ही पहुंचने की संभावना है।

इधर, विपक्षी दलों की इस बैठक पर रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा है।

कुशवाहा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि सत्ताधारी दल से इतर देश के समक्ष कोई नया वैकल्पिक मॉडल प्रस्तुत किए बिना सिर्फ नकारात्मकता को आधार बनाकर बनाई गई विपक्षी एकता का हश्र मध्यावधि चुनाव के रूप में 1977 और 1989 में देश देख और भुगत चुका है। एकबार फिर उसी तरह के घिसे-पिटे प्रयोग के परिणाम से जनता वाकिफ है।

उन्होंने आगे लिखा कि मेरी समझ से ऐसे किसी प्रयोग पर जनता तभी भरोसा कर सकेगी जब नये और सकारात्मक वैकल्पिक मॉडल के साथ किसी बड़े दल के भरोसेमंद नेता के नेतृत्व को स्वीकार कर छोटे व क्षेत्रीय दल उनके साथ खड़े हों।

उन्होंने कहा कि शायद भविष्य में कांग्रेस इस रूप में अपने को खड़ा कर पाए। कांग्रेस के नेता को अभी और तपना होगा। फिलहाल 2024 में तो नरेंद्र मोदी के समक्ष कोई चुनौती नहीं है।

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment