बिहार अवैध बालू खनन मामला: झारखंड के धनबाद, हजारीबाग में ED की छापेमारी

Last Updated 05 Jun 2023 01:29:37 PM IST

बिहार में अवैध बालू खनन मामले में ईडी झारखंड के धनबाद और हजारीबाग में कई कारोबारियों के आधा दर्जन ठिकानों पर सोमवार सुबह से छापेमारी कर रही है।


धनबाद में एक साथ पांच जगहों पर छापामारी की जा रही है। सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड स्थित कारोबारी जय नारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के आवास, चंचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल के आवास, सिंदरी स्थित सुरेंद्र जिंदल के आवास के अलावा धीरेंद्रपुरम और धैया में ईडी की अलग-अलग टीमें अहले सुबह पहुंचीं। सभी जगहों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इन सभी कारोबारियों की बिहार के बालू कारोबार में भागीदारी रही है।

हजारीबाग में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय सिंह के मिशन रोड स्थित आवास पर भी छापामारी चल रही है। ईडी सूत्रों के अनुसार बिहार के औरंगाबाद और डेहरी ऑन सोन में बालू के अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई चल रही है। खबर है कि कोलकाता और बिहार के औरंगाबाद में भी कई ठिकानों पर छापामारी चल रही है।

बता दें कि औरंगाबाद में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ पिछले साल आर्थिक अपराध इकाई ने भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी। दो आईपीएस अफसरों को निलंबित भी कर दिया गया था।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment