RJD में पारिवार कलह के बीच मथुरा गए तेज प्रताप

Last Updated 28 Aug 2021 10:59:14 AM IST

बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर जारी आंतरिक खींचतान के बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 'शांति की तलाश' में मथुरा चले गए हैं।


तेज प्रताप (फाइल फोटो)

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपने गुरु के साथ पारिवारिक कलह पर चर्चा की है और फिलहाल अध्यात्म को अपनाने का फैसला किया है। वह इन दिनों उत्तर प्रदेश के तीर्थ नगरी मथुरा की धार्मिक यात्रा पर हैं।

हालांकि उन्होंने इस बार मीडिया से दूरी बनाए रखी है।

तेज प्रताप पिछले दो दिनों से मथुरा में अपने धार्मिक गुरु के आवास पर हैं।

तेज प्रताप यादव का एक धार्मिक गुरु से आशीर्वाद लेने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

राजद में अंदरूनी कलह इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। तेज प्रताप यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हटाने की मांग करते रहे हैं, जबकि उनके भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं।

इससे पहले भी तेज प्रताप 'शांति की तलाश' में मथुरा गए थे, जब उनका पत्नी से विवाद हो गया था।

यह कहा जा रहा है कि 'उनके मथुरा से दिल्ली जाने की पूरी संभावना है।'
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment