बिहार में 8 वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Last Updated 05 Aug 2021 03:49:15 PM IST

बिहार के मुंगेर जिले के सफियाबाद सहायक थाना क्षेत्र से बुधवार को दोपहर से लापता एक बच्ची का शव गुरुवार को एक ईंट भट्ठा के समीप सुनसान इलाके से बरामद किया गया है। शव की आंखें निकली हुई हैं तथा हाथों की अंगूलियों को भी पूरी तरह जख्मी कर दिया गया है।


ग्रामीण दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की दोपहर आठ वर्षीय बच्ची को लेकर उसके पिता गंगा नदी आए थे और इसके बाद वह अपनी बेटी को घर भेज दिए और खुद मछली मारने लगे। जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं आई तो उसके परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन रात तक बच्ची का कोई पता नहीं चल सका।

इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। गुरुवार की सुबह बच्ची का क्षत विक्षत शव गांव के ही पास एक ईंट भट्ठा के समीप सुनसान स्थान पर पेडों के नीचे से बरामद किया गया। दाईं आंख निकली हुई थी तथा बाएं आंख को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके अलावा हाथ की अंगूलियों को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है।

परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि शव को देखने से स्पष्ट है कि दुष्कर्म कर साक्ष्य छिपाने की नियत से हत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है।

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जे. रेड्डी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ही दुष्कर्म या मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
 

आईएएनएस
मुंगेर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment