RJD 25वां स्थापना दिवस: लालू यादव ने वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन, कहा- पार्टी का भविष्य उज्जवल

Last Updated 05 Jul 2021 02:50:54 PM IST

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना में पार्टी के 25वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया और साथ ही कार्यकर्ताओं को बधाई दी।


लालू ने RJD के 25 वें स्थापना दिवस समारोह का किया उद्घाटन

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। लंबे अंतरात के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए और उनमें जोश भरते हुए कहा कि राजद का भविष्य उज्जवल है। राजद प्रमुख ने स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि आज सामाजिक तानेबाने को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

यादव ने नई दिल्ली से पत्नी राबड़ी देवी और पुत्री तथा सांसद मीसा भारती की मौजूदगी में दीप जलाकर राजद के 25 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देकर की।

 

गौरतलब है कि बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में जेल में बंद रहने के कारण लंबे समय के बाद यादव पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में मौजूद हैं। कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी और संबोधन को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।

यादव ने इस मौके पर स्व.रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि मैंने उनके साथ मिलकर काफी वर्षों तक काम किया है । हम दोनों ने संघर्ष भी खूब किया है।

उन्होंने कहा कि आज संसद में बहस तक नहीं होने दी जाती है। लालू प्रसाद ने अपने संघर्ष के दिनों की याद करते हुए मंडल आंदोलन का भी जिक्र किया। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अरमानों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजद का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि हमने पांच-पांच प्रधानमंत्री को देखा, उनको बनाने में सहयोग किया। उन्होंने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि वे जब मंत्री नहीं बने तो वे व्याकुल हो गए। इसके बाद कहकर उन्हें कृषि मंत्री बनवाया।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा, "आज राष्ट्रीय जनता दल जनता की ताकत है, जिसे हम आने वाले दिनों में और मजबूत बनाएंगे।"

लालू ने महंगाई को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा, "नोटबंदी के बाद से ही देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पेट्रोलियम पदाथरें के दामों में वृद्घि हो रही है। महंगाई, बेरोजगारी से देश पीछे जा रहा है। कोरोना तो है ही। अब कोरोना की तीसरी लहर आने की बात हो रही है।"

बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा, "भ्रष्टाचार चरम पर है। कोई ऐसा दिन नहीं है जब चार से पांच लोगों की हत्याएं नहीं होती हैं। बिहार हमारा पीछे जा रहा है। बेरोजगारी बढ़ी है। प्रवासी मजदूर बाहर कमाने के लिए जा रहे हैं। जब वे लौट रहे थे, तब राजद के लोगों ने उन्हें घरों तक पहुंचाया। "

उन्होंने तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे आशा नहीं थी कि पिछले साल हुए चुनाव में वे इतना दौरा कर लेंगे, लेकिन उनको सभी सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने विरोधियों के चरवाहा स्कूल खोले जाने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि गरीबों के बच्चों के लिए चरवाहा विद्यालय तक खोले गए, लेकिन आज लोग मजाक बनाते हैं कि लालू ने चरवाहा विद्यालय खोला। लोगों ने पहले का समय नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि यह एक संदेश था कि पिछड़े, गरीब भी पढ़ सकते हैं, स्कूल जा सकते हैं।

लालू ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लोगों को कहा कि अभी वे अस्वस्थ हैं, लेकिन सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पटना आएंगें और सभी लोगों से मिलेंगे।

राजद के स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया है जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत राजद के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी निगरुन गीत के साथ हुई । सांस्कृतिक सा के बाद लालू प्रसाद यादव ने दीप जलाकर औपचारिक उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद राजद के मुखपा राजद समाचार का लोकार्पण किया गया । इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी गान आम जनों को समर्पित किया । इससे पूर्व पार्टी के नेताओं ने लोजपा के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

वार्ता/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment