कारोबारी के 10 हत्यारों को फांसी की सजा
Last Updated 15 Jun 2021 09:41:17 AM IST
बिहार के भोजपुर जिले में एक अदालत ने 2018 में हुई एक बैग कारोबारी की हत्या के मामले की डिजिटल सुनवाई करते हुए कुख्यात अपराधी खुर्शीद कुरैशी समेत 10 अभियुक्तों को फांसी की सजा तथा एक-एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।
कुख्यात अपराधी खुर्शीद कुरैशी (फाइल फोटो) |
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दूबे ने बताया कि एडीजे (9) मनोज कुमार की अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई करते हुए 2018 में बैग कारोबारी इमरान की हत्या के मामले में सोमवार को कुख्यात अपराधी खुर्शीद कुरैशी समेत 10 अभियुक्तों को फांसी तथा एक-एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनायी।
भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में छह दिसंबर 2018 को इमरान की दिनदहाड़े बीच बाजार हत्या कर दी गयी थी।
| Tweet |