बिहार विधानसभा में मंत्री की बर्खास्तगी की मांग, जोरदार हंगामा

Last Updated 24 Feb 2021 05:33:40 PM IST

बिहार विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगाम हुआ। विपक्षी सदस्य समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस कारण अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।


फाइल फोटो

बिहार विधनसभा के बजट सत्र के दौरान सामजिक सुरक्षा पेंशन के एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उसी वक्त भाकपा (माले) सहित विरोधी दल ने आरोप लगाया कि इस योजना में गड़बड़ी हो रही है।

इस सवाल का जवाब देने जब समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने विपक्षी सदस्यों पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब ईमानदारी से लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है तो उन्हें नागवार गुजर रहा है। उन्होंने इसी बीच भाकपा माले के विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे जानते हैं कि उनकी दुकान कहां से चल रही है, उनकी पोल खोल देंगे। इसके बाद विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे।

भाकपा माले के सदस्यों ने मंत्री पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा कई बार सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

माले विधायकों के हंगामे और उनके समर्थन में राजद, कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी सफाई देने उठ खड़े हुए।

इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सरकार की ओर से सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि सरकार की मंशा की किसी दल की बात छोड़िए, किसी सदस्य को भी अपमानित करने की न रही है न रहेगी।

इस मामले को लेकर भाकपा माले के सदस्यों ने कहा कि जब तक मंत्री माफी नहीं मांग लेते हैं, तब तक कार्यवाही नहीं चलने देंगे।

इधर, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सच हमेशा कड़वा होता है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment