बिहार : मांझी ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा, इतना ज्ञान कहां से लाते हो
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगातार सरकारी आदेशों और निर्णयों पर सवाल उठाए जाने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को जोरदार कटाक्ष किया।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी(फाइल फोटो) |
मांझी ने उनकी शैक्षणिक योग्यता पर भी तंज कसा है। हालांकि उन्होंने तेजस्वी का नाम नहीं लिया है।
मांझी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, बजट पर अर्थशास्त्री, ट्रैक्टर रैली पर किसान, बॉर्डर पर गोली चलने पर सेना विशेषज्ञ, रूपेश मामले का खुलासा होने पर जांच अधिकारी बन जाते हो, ऐ नौंवी फेल विपक्ष आप इतना ज्ञान कहां से लाते हो? बधाई हो बिहार पुलिस।
बजट पर अर्थशास्त्री,
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 4, 2021
ट्रैक्टर रैली पर किसान,
बार्डर पर गोली चलने पर सेना विशेषज्ञ,
रूपेश मामले का खुलासा होने पर जाँच अधिकारी बन जाते हो,
ऐ नौंवी फेल विपक्ष आप एतना ज्ञान कहाँ से लाते हो?
बधाई हो @bihar_police
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी ने इंडिगो एयर लाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस के दावे पर सवाल खड़ा किया है। पुलिस ने इस मामले को रोडरेज की घटना बताते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
| Tweet |