बिहार : नहर में गिरी कार, 3 नर्तकी सहित 4 की मौत

Last Updated 03 Dec 2020 10:17:58 AM IST

बिहार के अरवल जिले में बुधवार की रात एक कार के नहर में गिर जाने से कार पर सवार तीन नर्तकियों सहित चार लोगों की मौत हो गई।


इस घटना में एक अन्य नर्तकी घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अरवल के थाना प्रभारी शंभु प्रसाद ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि एक थियेटर में काम करने वाले कलाकार बुधवार की रात एक कार पर सवार होकर पटना किसी तिलक समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर प्रसादी इंगलिश गांव के समीप कार से चालक का नियंत्रण हट गया और कार सड़क के किनारे नहर में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन नर्तकी (डांसर) सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लक्ष्मी कुमारी (25 वर्ष), सुप्रिया कुमारी (27 वर्ष) और मनीषा कुमारी (26 वर्ष) और लक्की कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना में एक नर्तकी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है। तीनों नर्तकी लक्ष्मी, सुप्रिया और मनीषा ओडिशा की रहने वाली बताई जाती है।

घटना के बाद से कार चालक फरार है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आईएएनएस
आरवल(बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment