बिहार: SSB के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली ढ़ेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Last Updated 10 Jul 2020 10:51:46 AM IST

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया गया है।


वाल्मीकिनगर क्षेत्र के चरपनिया क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में कई हथियार भी बरामद किए गए हैं

एसएसबी पटना फट्रियर के आईजी संजय कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापमेारी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी प्रारंभ कर दी, जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है जबकि पांच अत्याधुनिक हथियार भी मौके से बरामद हुए हैं।

बरामद हथियारों में एक एके-56, 3 एसएलआर और एक थ्री नॉट थ्री राइफल शामिल है।

सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment