मंदिर की दीवार से टकराया ऑटो रिक्शा, एक परिवार के छह सदस्यों की मौत
बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में आधी रात के बाद तीन बजे एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मंदिर की दीवार से टकरा गया, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौके पर मौत हो गयी. घटना में चार अन्य घायल हो गये.
(फाइल फोटो) |
कुर्सेला थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को आधी रात के बाद तीन बजे हुये इस हादसे में मरने वालों में कंचन देवी (32), पद्मा देवी (52), संजय सिंह (37), रीना देवी (33), नीरज कुमार (18) और अनिकेत (4) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. घायलों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है. घायलों में दो की हालत चिंताजनक है.
थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार ये सभी लोग मृतकों में शामिल चार वर्षीय बच्चे अनिकेत का मुंडन कराकर पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर से पूर्णिया जिला में अपने गांव ग्वालपाडा लौट रहे थे. मृतकों में अनिकेत के पिता संजय सिंह और माता रीना देवी भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि हादसे के ठीक पहले ऑटो रिक्शा चालक अपने वाहन से कूदकर फरार हो गया.
| Tweet |