बिहार में ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, 3 मरे
Last Updated 10 Feb 2017 03:18:37 PM IST
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई.
(फाइल फोटो) |
पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोतीपुर से कांटी की ओर जा रहे थे कि तभी पानापुर सहायक थाना क्षेत्र के पखनाहा ढाला के पास पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
मीनापुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कांटी स्टेशन टोला निवासी मुन्ना कुमार, भरत राय और शिवनाथ राय के रूप में की गई है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
| Tweet |