बिहार में छह नक्सली गिरफ्तार, हथियार-अग्नेयास्त्र बरामद
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के पास थाना अंतर्गत कर्मपुर भतौलिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर छह नक्सलियों को हथियार और अग्नेयास्त्र के साथ सोमवार धर दबोचा.
(फाइल फोटो) |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार नक्सलियों के नाम दशरथ राम, संतोष सहनी, बैद्यनाथ पासवान, मुकेश पासवान, राजेश पासवान और संजय कुमार सहनी हैं.
उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, छह डेटोनेटर, 21 कारतूस, लोगों से लेवी वसूलने के लिए धमकी भरे हस्तलिखित पच्रे और दो मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं.
विवेक ने बताया कि इन छह नक्सलियों में से दशरथ राम, संतोष सहनी और बैद्यनाथ पासवान को पूर्व में पड़ोसी पूर्वी चंपारण और शिवहर जिलों में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहने को लेकर गिरफ्तार किया गया था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के अन्य साथियों के बारे में पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ जारी है.
| Tweet |