चीनी के वायदा भाव मजबूत
Last Updated 23 Apr 2009 02:40:03 PM IST
|
नयी दिल्ली। नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव्ज एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में आज चीनी की वायदा कीमतों में सात दिन से जारी गिरावट को बेक लगा और इसमें 0. 73 फीसदी तक की तेजी दर्ज हुई।
सरकार की चीनी के वायदा कारोबार पर रोक लगाने संबंधी निर्णय की खबरों के बीच सटोरियों द्वारा ताजा खरीदारी शुरू करने से वायदा बाजार में इसकी कीमतों में तेजी आई।
एनसीडीईएक्स में चीनी का जून अनुबंध 0. 73 फीसदी बढ़कर 2 342 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। इसमें 11 490 लाट के लिये कारोबार हुआ। जुलाई अनुबंध भी 0. 42 फीसदी बढ़कर 2 390 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया जिसमें 2 090 लाट के लिये कारोबार हुआ। वहीं मई सौदे में भी मजबूती आई। यह अनुबंध 0.27 फीसदी बढ़कर 2 240 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। इसमें 15 530 लाट के लिए कारोबार हुआ।
Tweet |