डेक्कन चार्जर्स ने रायल चैलेंजर्स को हराय
Last Updated 22 Apr 2009 10:32:57 PM IST
|
केपटाउन। आइपीएल सत्र दो के आठवें मैच में डेक्कन चार्जर्स ने बेंगलूर रायल चैलेंजर्स को 24 रनों से हरा दिया है। बेंगलूर रायल चैलेंजर्स के द्रविड 48 रनों और विराट कोहली 50 रनों के अलावा कोई भी खिलाडी जमकर नहीं खेल सका। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई बेंगलूर रायल चैलेंजर्स ने अपने निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाये। पी कुमार 14 रन बनाकर और कुंबले 1 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलूर रायल चैलेंजर्स के सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर एक बार फिर नाकाम रहे और बिना खाता खोले इडवर्डस की गेंद पर बोल्ड हो गये। कालिस 15 रन बनाकर सिंह की गेंद पर शर्मा द्वारा कैच कर लिये गये। उथप्पा स्टाइरिश की गेंद पर 12 रन बनाकर रवि तेजा द्वारा कैच कर लिये गये। पीटरसन 11 रन बनाकर ओझा की गेंद पर गिलक्रिस्ट द्वारा स्टम्प आउट कर दिये गये। राहुल द्रविड 48 रन मात्र 27 गेंदों में बनाये। उन्होंने 48 रनों की पारी में पांच चौके व दो छक्के मारे। डेक्कन चार्जर्स की तरफ से स्टाइरिश को तीन विकेट मिले और सिंह को दो विकेट जबकि इडवर्ड और ओझा को क्रमश एक एक विकेट मिला। इससे पहले आज डेक्कन चार्जर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने धुआंधार 71 रनों की पारी खेली। उन्होंने 71 रन मात्र 45 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से बनाये। गिलक्रिस्ट का विकेट पीटरसन को मिला। डेक्कन चार्जर्स का पहला विकेट गिब्स का गिरा। गिब्स ने पगबाधा आउट होने से पहले सात गेंदों में एक चौका और एक छक्का जडा। उनका विकेट कुमार को मिला। लक्ष्मण पांच रन बनाकर राइडर की गेंद पर स्टेन द्वारा कैच कर लिये गये। स्टाइरिश 14 रन बनाकर पीटरसन का शिकार बने। पीटरसन ने स्टाइरिश को कुमार के हाथों कैच करवाया। रवि तेजा ने 8 रन बनाये वह रन आउट हो गये। बेंगलूर रायल चैलेंजर्स की तरफ से पीटरसन को दो विकेट मिले जबकि पी कुमार, स्टेन और राइडर को क्रमश एक एक विकेट मिला।
Tweet |