डब्ल्यूटीओ शुल्क कटौती अनुमानों पर अमेरिè
Last Updated 23 Apr 2009 02:43:29 PM IST
|
जिनीवा/नयी दिल्ली। अमेरिका और भारत के बीच भले ही विभिन्न मुद्दों मसलन किसानों और विकासशील देशों में नए उद्योगों को संरक्षण देने आदि को लेकर डब्ल्यूटीओ में भारी मतभेद हैं लेकिन एक मुद्दे पर अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है।
इस महीने की शुरुआत में जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने दोहा दौर की वार्ता के जरिए 150 अरब डालर की वैश्विक शुल्क कटौती का अनुमान व्यक्त किया तो भारत ने इसका विस्तृत ब्यौरा जानने की इच्छा व्यक्त की।
जिनीवा स्थित डब्ल्यूटीओ मुख्यालय में तैनात भारतीय अधिकारियों को इस संबंध में अमेरिका की ओर से काफी समर्थन मिला।
डब्ल्यूटीओ अधिकारियों के साथ बातचीत में अमेरिकी उप व्यापार प्रतिनिधि पीटर एफ. अल्जीयर ने दोहराया कि उनका देश दोहा विकास एजेन्डा (डीडीए) से महत्वाकांक्षी एवं संतुलित परिणाम निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा हम रपट में 150 अरब डालर के आंकड़े संबंधी ब्योरे के लिए भारत के अनुरोध का समर्थन करते है।
Tweet |