हैती भूकंप से 14 शांतिकर्मियों की मौत
Last Updated 14 Jan 2010 11:35:16 AM IST
|
न्यूयार्क। हैती में मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप में संयुक्त राष्ट्र के 14 शांतिकर्मियों के भी मारे जाने की खबर है।
समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मारे गए शंतिकर्मियों में 10 ब्राजीलियाई सैनिक और तीन जोर्डन के सैनिक शामिल हैं। मारे गए लोगों में एक आम नागरिक भी है।
संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव (शांतिरक्षक अभियान) एलन लीरॉय ने कहा कि आने वाले समय में मारे गए संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 50 से 100 लोगों के बारे में अभी कुछ पता नहीं है। लापता कर्मियों में संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख हेदी अन्नाबी भी हैं।
गौरतलब है कि हैती में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर सात की तीव्रता वाले भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस से 15 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था।
Tweet |