नोकिया का मुनाफा बढ़ा, बिक्री गिरी
Last Updated 29 Jan 2010 08:40:57 AM IST
![]() |
हेलसिंकी/नयी दिल्ली। फिनलैंड की हैंडसेट बनाने वाली नोकिया कार्प का शुद्ध मुनाफा बिक्री में गिरावट के बावजूद 31 दिसंबर 2009 को समाप्त तिमाही में 26 फीसद बढ़कर 94. 8 करोड़ यूरो हो गया।
नोकिया ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री पांच फीसद गिरकर 12 अरब यूरो रह गई।
कंपनी ने अक्तूबर से दिसंबर 2009 की अवधि में मोबाईल फोन की हिस्सेदारी बढ़ाकर 39 फीसद कर दिया जो पिछले तिमाही में 38 फीसद थी और 2008 की अंतिम तिमाही में 37 फीसद थी।
Tweet![]() |