महंगाई के लिए प्रधानमंत्री भी जिम्मेदार:प
Last Updated 25 Jan 2010 10:40:51 AM IST
![]() |
पुणे। महंगाई पर चौतरफा आलोचना झेल रहे केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने इसके लिए प्रधानमंत्री को भी जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि कीमतों पर नीतिगत फैसले कैबिनेट की ओर से सामूहिक रूप से लिए जाते हैं और इसमें प्रधानमंत्री भी शामिल होते हैं। पवार ने कहा कि मूल्य नीति पर प्रधानमंत्री और हम सब मिलकर फैसले करते हैं। इसमें विशेषज्ञों की एक समिति होती है, जो कैबिनेट को सलाह देती है और फिर अंतिम फैसला किया जाता है।
हालांकि उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद कुछ दिशा-निर्देशों की मदद से इस संकट पर काबू पा लिया जाएगा।
Tweet![]() |