गुआंतानामो बे जेल में बंद उज्बेक कैदी स्वि

Last Updated 27 Jan 2010 10:36:03 AM IST


वाशिंगटन। अमेरिका ने गुआंतानामो बे जेल में बंद एक उज्बेक कैदी को पुनर्वास के लिए स्विटजरलैंड स्थानांतरित किया है। न्याय मामलों के विभाग ने एक बयान में कहा स्विस सरकार ने जिनेवा कैंटन की मदद से पुनर्वास के लिए उज्बेक नागरिक को स्वीकार कर लिया और उसका स्थानांतरण अमेरिका तथा स्विटजरलैंड की सरकारों के बीच हुए प्रबंधों के अनुरूप हुआ। इस कैदी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। वर्तमान में गुआंतानामो बे जेल में 192 कैदी हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment