डेक्कन चार्जर्स ने रज्जाक से करार की खबरों
Last Updated 28 Jan 2010 07:37:22 PM IST
|
नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाली फ्रेंचाइजी टीम-डेक्कन चार्जर्स ने गुरुवार को पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक के साथ करार संबंधी खबरों का खंडन किया।
डेक्कन चार्जर्स टीम के मालिक वेंकटराम रेड्डी ने कहा है कि उनकी फ्रेंचाइजी ने रज्जाक के साथ तीसरे संस्करण के लिए करार नहीं किया है। रज्जाक ने कहा था कि डेक्कन चार्जर्स के अलावा कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम ने उनके साथ करार को लेकर रुचि दिखाई है।
वेंकटराम ने कहा, "हमने रज्जाक के साथ किसी प्रकार का करार नहीं किया है। हमारे पास अब किसी खिलाड़ी के लिए जगह खाली नहीं है।"
ऐसी खबरें थीं कि इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने वाले रज्जाक को वेस्टइंडीज के खिलाड़ी फिडेल एडवर्ड्स के स्थान पर डेक्कन चार्जर्स टीम में शामिल किया गया है। फिडेल चोटिल हैं।
आईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर रमन ने कहा कि डेक्कन चार्जर्स टीम के पास किसी खिलाड़ी को खरीदने के लिए कोष नहीं है।
बकौल रमन, "डेक्कन के पास किसी अन्य खिलाड़ी को खरीदने के लिए कोष नहीं है। अगर वह किसी खिलाड़ी को स्थानापन्न के तौर पर अपने साथ जोड़ना चाहते हैं तो फिर उन्हें इसके लिए हमारे पास आवेदन करना होगा। हमें अब तक इस संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।"
Tweet |