भारत के साथ अर्थपूर्ण बातचीत चाहते हैं जरद
Last Updated 13 Feb 2010 09:04:16 PM IST
|
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भारत के साथ प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की बातचीत के अर्थपूर्ण होने की उम्मीद जाहिर की है। दोनों देशों के विदेश सचिव 25 फरवरी को नयी दिल्ली में बातचीत करेंगे।
सूत्रों ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक के साथ मुलाकात के दौरान जरदारी की ओर से दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ अर्थपूर्ण और परिणामदायक बातचीत चाहता है, साथ ही समग्र बातचीत को बहाल करना चाहता है।
शनिवार को जब मलिक ने भारत के साथ रिश्ते से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए जरदारी से मुलाकात की तो जरदारी ने कहा, "पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत के दौरान कश्मीर के प्रमुख मुद्दे को नजरअंदाज नहीं कर सकता। पूरे देश का और सरकार का इस मामले में एक स्पष्ट रुख है।"
सूत्रों ने कहा है कि जरदारी ने मलिक को निर्देश दिया है कि वह बातचीत को परिणामदायी बनाने पर ध्यान दें। जरदारी ने कहा है कि बातचीत के दौरान कश्मीर और पानी सहित सभी मुद्दों पर चर्चा किया जाना चाहिए।
Tweet |