ओबामा का वादा समलैंगिक भी होंगे अमेरिकी से
Last Updated 28 Jan 2010 11:16:22 AM IST
|
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि कमजोर आव्रजन व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में वह काम करेंगे और उस कानून को समाप्त करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे जो समलैंगिकों की सेना में भर्ती पर रोक लगाता है।
ओबामा ने कहा, इस वर्ष मैं कांग्रेस और सेना के साथ उस कानून को अंतिम रूप से भंग करने के लिए काम करुंगा जो अमेरिकी समलैंगिकों को सेना में काम करने का अधिकार देने से मना करता है।
उन्होंने कहा, समान वेतन के कानूनों का उल्लंघन न न होने पाये इसके लिए हम कदम उठायेंगें ताकि महिलाओं को समान काम के लिए समान वेतन मिले।
ओबामा ने कहा, हमें अपनी टूट चुकी आव्रजन प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए काम करना जारी रखना चाहिए ताकि हमारी सीमाएं सुरक्षित रहें, हमारे कानूनों का कार्यान्वयन हो और सुनिश्चित हो कि नियमों से चलने वाला हर व्यक्ति हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें और हमारे देश को सम्पन्न बना सकें।
Tweet |