यूपी में रेड अलर्ट, कई शहरों में विशेष सतर्क&
Last Updated 14 Feb 2010 02:31:24 AM IST
![]() |
लखनऊ। पुणे के कोरेगांव पार्क में शनिवार की शाम हुए आतंकी विस्फोट की घटना के बाद यूपी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया। इसके लिए विशेष रूप से रेलवे स्टेशनों, ताज नगरी आगरा, काशी विश्वनाथ नगरी वाराणसी, अयोध्या और मथुरा में विशेष सतर्कता का निर्देश दिया गया है। पुणे की घटना के बाद देर शाम पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को महत्वपूर्ण मंदिरो, विदेशियों के आने-जाने वाले प्रमुख पर्यटक स्थलों, प्रमुख शहरों, रेलवे स्टेशनों और माल्स के आस-पास विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं।
Tweet![]() |