वेलेंटाइन डे नहीं, बाबर का जन्मदिन मनाएं
Last Updated 14 Feb 2010 10:55:44 AM IST
|
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक सामाजिक संगठन ने कहा कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में नहीं बल्कि मुगल बादशाह बाबर के जन्मदिन के रूप मनाया जाना चाहिए।
ग्रेट मुगल मेमोरियल सोसायटी (जीएमएमएस) के अध्यक्ष बैग राज ने कहा कि हमें पता होना चाहिए कि यह 14 फरवरी चंगेज खान के बेटे मिर्जा जहीरुद्दीन बाबर का 527वां जन्मदिन है।
राज ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाज का एक अच्छा खासा वर्ग तथ्यों को लेकर जागरूक नहीं है और केवल वेलेंटाइन डे को ही महत्वपूर्ण मानता है।
राज ने बताया कि आज, बाबर जैसे शासकों की ही जरूरत है जो प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त रखने की खातिर भेष बदलकर समाज के बीच घूमा करते थे।
Tweet |