कृषि उत्पादन बढ़ाने में उद्योग भूमिका निभा

Last Updated 13 Feb 2010 05:18:42 PM IST


नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने आज कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास में उद्योग जगत अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि देश का 60 फीसद श्रमबल कृषि क्षेत्र में कार्यरत है, लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र की उत्पादकता कम है। भारतीय कृषि शोध संस्थान (पूसा इंस्टिट्यूट) के वार्षिक दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा,कृषि क्षेत्र और निगमित क्षेत्र के मिलकर काम करने के कई लाभ हैं। उद्योग और कृषि के साझा उद्यम एक दूसरे के अनुपूरक हो सकते हैं। कृषि क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान एक-चौथाई से कम का है। लेकिन इस क्षेत्र में 60 प्रतिशत श्रमबल कार्यरत है। पाटिल ने कहा, मेरा मानना है कि हमारे देश में कृषि सबसे बड़ा उद्यम है। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत बीज, उवर्रक, कीटनाशक और अमलीकरण के साथ साथ बाकी स्तरों पर भी पर्याप्त सुविधायें प्रदान कर उत्पादकता को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा उद्योग जगत की विशेषज्ञता को कटाई बाद के प्रबंधन और विपणन में इस्तेमाल किया जा सकता है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment