विदेशी छात्रों के लिए बना सहायता केन्द्र
Last Updated 28 Jan 2010 08:50:41 PM IST
|
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में लगातार भारतीयों पर हो रहे हमले पर अंकुश लगाने और विदेशी छात्रों को सहायत मुहैया कराने के लिए विक्टोरिया सरकार ने एक सहायता केन्द्र खोला है जो 24 घण्टे सेवा देगा।
सूत्रों के अनुसार कार्लटन में बनाया गया यह केन्द्र कामकाज के समय खुला रहेगा लेकिन टेलीफाने से 24 घण्टे इससे सम्पर्क किया जा सकेगा। विक्टोरिया के प्रमुख जॉन ब्रुम्बी ने कहा कि इस सुविधा से सभी विदेशी छात्रों को सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा, ’’छात्रों को किसी प्रकार की समस्या हो, चाहे उन्हें
सहायता चाहिए हो, उन्हें सलाह मांगनी हो, उन्हें रहने की दिक्कत हो, या फिर वह किसी हिंसा की समस्या झेल रहे हों। कोई भी समस्या हो, छात्र इस केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं।’’
Tweet |