बसु का दाह संस्कार नहीं होगा
Last Updated 17 Jan 2010 07:48:00 PM IST
|
कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु का दाह संस्कार नहीं जाएगा बल्कि उनके शरीर को मंगलावार को एक सरकारी अस्पताल को सुपुर्द कर दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने अपना शरीर दान करने की इच्छा व्यक्त की थी।
माकपा की राज्य इकाई के सचिव बिमान बोस ने कहा कि उनके शरीर को एफएसकेएम अस्पताल को सौंपा जाएगा।
इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग और पश्चिम बंगाल विधानसभा में रखा जाएगा। विधानसभा में उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लंबी बीमारी के बाद बसु का रविवार सुबह निधन हो गया था।
Tweet |