आम लोगों के लिए 13 फरवरी से खुलेगा मुगल गार्डन
Last Updated 11 Feb 2010 08:53:14 AM IST
|
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन 13 फरवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यह 11 मार्च, 2010 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। लोग सप्ताह में सोमवार को छोड़कर अन्य सभी दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मुगल गार्डन घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। गार्डन में प्रवेश शाम चार बजे तक ही होगा। सोमवार को यह गार्डन रख-रखाव के लिए बंद रहेगा।
लोग चर्च रोड के अंत में स्थित राष्ट्रपति संपदा के 35 नंबर गेट से गार्डन में प्रवेश पा सकते हैं। व्हीलचेयर इस्तेमाल करने वाले विकलांग राष्ट्रपति भवन के स्वागत कक्ष होकर जाएंगे। यह लोग हुकमी माई मार्ग या राजपथ से राष्ट्रपति भवन पहुंच सकते हैं। दृष्टिबाधित व्यक्ति राष्ट्रपति भवन के 12 नंबर गेट से मुगल गार्डन के लिए प्रवेश पा सकते हैं।
लोगों से अपने पानी के बोतल, ब्रीफकेस, हैडबैग, महिलाओं के पर्स, कैमरा, रेडियो ट्रांजिस्टर, मोबाइल फोन, हथियार और खाद्यपदार्थ नहीं लाने का अनुरोध किया गया है। यदि कोई व्यक्ति इन सामानों के साथ आता है, तो उसका सामान उनकी जवाबदेही पर गेट पर जमा करा लिया जाएगा।
Tweet |