पिटाई से छात्र की मौत के बाद शिक्षक निलंबित
Last Updated 16 Feb 2010 10:00:52 PM IST
|
भुवनेश्वर। उड़ीसा के एक स्कूल में कथित पिटाई से एक छात्र की मौत हो जाने के बाद मंगलवार को आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक ने सवाल का जवाब दे पाने में नाकाम रहे एक छात्र की पिटाई कर दी थी जिससे उसकी मौत हो गई।
भुवनेश्वर से 380 किलोमीटर दूर स्थित बारगढ़ शहर के जॉर्ज हाईस्कूल के शिक्षक दम्बारुधर राणा पर कक्षा छठवीं के छात्र अजय कुमार जेना को 12 जनवरी को पीटने का आरोप है।
घटना के बाद सिने में तेज दर्द की शिकायत पर अजय को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जिला प्रशासन ने बताया कि सोमवार को स्थानीय निवासियों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों ने मंगलवार को आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया।
जेना के परिवार वालों ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि राणा ने अजय को न केवल मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया बल्कि अन्य छात्रों से भी उसे पीटने को कहा।
पुलिस शिक्षक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच जारी है।
Tweet |