आस्ट्रेलिया ने पांचवें एकदिवसीय मैच में प

Last Updated 31 Jan 2010 07:47:15 PM IST


पर्थ। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर रविवार को खेले गए पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से पराजित कर दिया। आस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला 5-0 से जीत ली है। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम 49.3 ओवरों में 212 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई थी जबकि आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 49.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान रिकी पोंटिग ने 78 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाए जबकि माइकल हसी 40 रन बनाकर नाबाद लौटे। हसी ने अपनी 46 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शेन मार्श ने 25 और एडम वोग्स ने 24 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और नवेद उल हसन ने दो-दो विकेट हासिल किए। इससे पहले, पाकिस्तान के लिए उमर अकमल ने 67, फवद आलम ने 63 और शोएब मलिक ने 36 रन का योगदान दिया था। उमर ने अपनी 102 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि फवद ने 70 गेंदों की तेज पारी में चार चौके जड़े। मलिक ने 62 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए। क्लिंट मैके (35/4), रेयान हैरिस (44/3) और मिशेल जानसन (42/2) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। पाकिस्तानी टीम ने एक समय 76 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद उमर और फवद ने पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़कर उसे मुश्किल से उबारने का काम किया। उससे पहले उमर ने मलिक के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े थे। सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (0), खालिद लतीफ (0), यूनुस खान (3), शाहिद अफरीदी (1), सरफराज अहमद (6) और राणा नवेद उल हसन (8) ने निराश किया। इफ्तिकार अंजुम ने 8 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। तीसरे और चौथे एकदिवसीय मुकाबले में पांच-पांच विकेट लेकर अपनी टीम की जीत पक्की करने वाले तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया जबकि मैके को 'मैन ऑफ द मैच' खिताब से नवाजा गया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment