देवरिया में रेल पटरी के समीप छह शव मिले

Last Updated 06 Feb 2010 03:53:04 PM IST


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक कस्बे में शनिवार सुबह रेल पटरी के समीप से छह क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि लखनऊ से करीब 300 किलोमीटर दूर देवरिया जिले के बनकटा कस्बे में रेल पटरी के पास से तीन पुरूषों, दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक शवों को देखकर लगता है कि इनकी हत्या कर रेल पटरी के पास फेंक दिया गया है, जिससे लगे की इनकी मौतें दुर्घटना की वजह से हुई हैं। देवरिया के पुलिस निरीक्षक अनिल दूबे ने संवाददाताओं से कहा कि शवों को शनिवार को बरामद किया गया। ऐसा लगता है कि शवों को रेल पटरी के पास फेंक दिया गया है। हम इस घटना के पीछे किसी षड्यंत्र से इंकार नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि शव छत-विक्षत हो चुके हैं जिससे लगता है यह मौतें कुछ दिन पहले ही हुई हैं। शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment