करण-काजोल से शाहरुख ने कहा सॉरी

Last Updated 04 Feb 2010 10:54:42 AM IST


आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के समर्थन के बयान के बाद शिवसेना का विरोध झेल रहे बॉलीवुड के किंग खान अब दहशत में हैं। शाहरुख ने लंदन में कहा कि मुझे अब कुछ भी कहने से डर लग रहा है। शाहरुख ने साफतौर पर कबूल किया कि ‘माई नेम इज खान’ रिलीज होने वाली है और बहुत कुछ दांव पर लगा है। शाहरुख ने करण जौहर और फिल्म की अभिनेत्री काजोल को भी सॉरी बोला। शाहरुख ने कहा कि यह हिंदी फिल्मों के हीरो के लिए हो सकता है कि जो सोचा वैसे ही बोल दिया, लेकिन मुझे अब कुछ भी कहने से डर लग रहा है, क्योंकि हमारा बहुत कुछ दांव पर लगा है। मैं माफी मांगता हूं। शाहरुख ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर से भी माफी मांगी और फिल्म की अभिनेत्री काजोल को भी सॉरी बोला। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उन सभी बिजनेस पार्टनर्स से माफी मांगता हूं कि जो फिल्म से जुड़े हैं। क्योंकि जो मैंने कहा या सोचा उसकी वजह से फिल्म पर असर पड़ा है। मालूम हो कि शाहरुख खान ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के समर्थन के बयान पर माफी मांगने से इंकार कर दिया था। शाहरुख ने न्यूयॉर्क में कहा था कि भारत में सभी मेहमानों का स्वागत होता है और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा, जिसके लिए वह माफी मांगे। अगर वह कुछ गलत कहते तो जरूर माफी मांगते। एक भारतीय होने के तौर पर मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा, जिस पर मैं शर्मिंदा हूं। वहीं शिवसेना की धमकी के बाद मुंबई में कई मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल ने ‘माई नेम इज खान’ के पोस्टर हटा दिए हैं। इस बात ने फिल्म की पूरी यूनिट को चिंता में डाल दिया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment