उक्रेन राष्ट्रपति चुनाव में यानुकोविच विé
Last Updated 09 Feb 2010 09:21:30 AM IST
![]() |
मास्को। रूस समर्थक प्रत्याशी विक्टर यानुकोविच 99 फीसदी वोटों की गिनती के बाद कांटे की टक्कर वाले उक्रेन के राष्ट्रपति चुनावों में स्पष्ट विजेता बनकर आज उभरे।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग के एक सदस्य मिखाइल ओहेनदोवोस्की के हवाले से संवाद समिति यूएनआईएएन ने कहा, यानुकोविच की जीत साफतौर पर हो रही है।
उन्होंने कहा कि यानुकोविच के प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री युलिया टिमोसेंको तीन फीसदी से अधिक मतों के अंतर से पीछे चल रहे थे।
बहरहाल चुनावी कानूनों के मुताबिक आधिकारिक परिणामों की घोषणा 17 फरवरी को की जाएगी। 99.44 फीसदी मतों की गिनती हो चुकी है। इसमें से यानुकोविच के पक्ष
में 48.81 फीसदी और टिमोसेंको को 45.61 फीसदी वोट गये हैं।
Tweet![]() |