मोटापा बढ़ा तो बनोगे दिल के रोगी

Last Updated 08 Apr 2009 01:07:35 PM IST


अगर आप सोचते हैं कि आपकी कद काठी के हिसाब से आपका वजन सही है और इसकी वजह से आप कमर के पास बढ़ती चर्बी की अनदेखी करते हैं तो सावधान हो जाएं। एक नए अध्ययन में खुलासा किया गया है कि कमर के पास चार इंच की अतिरिक्त चर्बी चढ़ जाने से आपमें दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं के अनुसार जिन महिलाओं के पेट के पास अतिरिक्त चर्बी होती है उनके दिल की बीमारी का खतरा 15 फीसद बढ़ जाता है। वहीं तोंदिल पुरुषों में यह खतरा 16 फीसद बढ़ जाता है। पूर्व के शोध में विभिन्न तरह की दिल की बीमारियों और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर गौर किया गया है। उन सबमें निरंतर यह बात कही गई कि शरीर का वजन अत्यधिक बढ़ जाने से व्यक्ति में दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। बेठ इजराइल डीकनेस मेडिकल सेंटर की अग्रणी शोधकर्ता एमिली लेविटन के हवाले से बताया गया कि बीएमआई कमर का घेरा कमर और लंबाई का अनुपात लेने पर पाया गया कि शरीर का अत्यधिक वजन होने से दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के लिए पहले के दो शोधों पर गौर किया। उसमें 45 और 83 साल की आयु के बीच के 80 हजार से अधिक मरीजों की लंबाई वजन तथा उनके कमर की माप ली गई थी। अध्ययन के निष्कर्षों में बताया गया कि तोंदिल होने से सामान्य बाडी मास इंडेक्स ( बीएमआई ) वाले लोगों में भी दिल की बीमारी का खतरा 18 फीसद बढ़ जाता है। यह खतरा मोटापा के शिकार लोगों के बराबर होता है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment