उस्मानिया विवि में हिंसा, 20 घायल

Last Updated 14 Feb 2010 10:51:56 PM IST


हैदराबाद। तेलंगाना मसले पर उस्मानिया विश्वविद्यालय में रविवार रात हिंसा भड़क उठी। पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों को काबू करने के लिए रबड़ की गोलियां चलाईं और लाठी चार्ज किया जिसमें 20 लोग घायल हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई में छह मीडियाकर्मी भी घायल हो गए उनके कैमरे और अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। विश्वविद्यालय के छात्र इस्तीफा देने वाले विधायकों के समर्थन में और अन्य विधायकों से इस्तीफे की मांग को लेकर एक रैली निकाली। यह रैली जैसे ही टरनाका इलाके में पहुंची, अर्धसैनिक बलों ने उन्होंने रोकने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गर्मागर्म बहस भी हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया जिसकी वजह से मजबूर होकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने कई छात्रों और कुछ मीडियाकर्मियों की पिटाई कर दी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment