भारत व डेनमार्क के बीच सामाजिक सुरक्षा समझ
Last Updated 17 Feb 2010 10:31:11 PM IST
|
नयी दिल्ली। भारत और डेनमोर्क ने बुधवार को द्विपक्षीय सामाजिक सुरक्षा समझौते (एसएसए) पर हस्ताक्षर किए। समझौते पर अप्रवासी भारतीय मामला मंत्रालय के सचिव डा. ए दीवार सिंह और डेनमार्क की रोजगार मंत्री इंगर स्टोजबर्ग ने हस्ताक्षर किए।
समझौते पर हस्ताक्षर से पहले भारतीय और डेनमार्क के शिष्ठमंडलों की एक बैठक हुई जिसमें समझौते को लागू करने के तौर तरीकों पर विचार किया गया। इस अवसर पर डा. सिंह ने कहा कि डेनमार्क के साथ यह एक महत्पपूर्ण समझौता है और इसमें दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे।
उन्होंने कहा कि समझौते से दोनों देशों के बीच सामाजिक सुरक्षा पर सहयोग बढ़ेगा जिससे एक देश में दूसरे देशों के श्रमिकों का समाजिक सुरक्षा अंशदान की दोहरी अदायगी, अशंदान की हानि, और लाभों की हानि आदि से बचाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि डेनमार्क की कम्पनियों द्वारा भारतीय श्रमिकों को उनकी भारतीय सहायक कम्पनियों को भेजे जाने पर या भारतीय कम्पनियों द्वारा डेनमार्क में उनकी सहायक कम्पनियों में भेजे जाने वाले श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा अंशदान की अदायगी से छूट दी जाएगी । विदेशों में काम करने वाले कर्मचारियों पर उनके अपने देश के समाजिक सुरक्षा नियम लागू होंगे।
Tweet |