आनंद प्रकाश-रूचिका के पिता से सीबीआई ने की प&

Last Updated 15 Jan 2010 03:11:09 PM IST


चंडीगढ़। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने आज रूचिका गिरहोत्रा के पिता और इस मामले से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े सभी लोगों से औपचारिक पूछताछ की। विशेष अपराध शाखा, नयी दिल्ली की सीबीआई टीम ने यहां सेक्टर 18 में अपने कैंप ऑफिस में रूचिका से हुई छेड़छाड़ की एकमात्र चश्मदीद गवाह आराधना के पिता आनंद प्रकाश से पूछताछ की। गौरतलब है कि आनंद प्रकाश उस मामले की शिकायतकर्ता मधु प्रकाश के पति हैं जिसमें सीबीआई की एक अदालत ने हाल ही में हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी एस.पी.एस. राठौड़ को छह महीने की सजा सुनायी थी और।,000 रुपए हर्जाने के तौर पर देने को भी कहा था। आनंद प्रकाश ने बताया कि सीबीआई की टीम ने मामले से वाकिफ होने के लिए उन्हें बुलाया था। उन्होंने कहा लेकिन मैं सीबीआई टीम को देने के लिए अपने साथ रिकॉर्ड भी ले जाऊंगा और मुमकिन है कि टीम मेरा बयान भी ले। आराधना ने कहा कि उसे सीबीआई ने अभी तक नहीं बुलाया है। अधिकारियों को मामले का पूरा ब्योरा देने के लिए आनंद प्रकाश के अलावा रूचिका के पिता सुभाष चन्द्र गिरहोत्रा को भी सीबीआई टीम ने बुलाया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment