एक टन विस्फोटक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार
Last Updated 18 Jan 2010 09:29:31 AM IST
|
कन्नूर। पुलिस ने यहां से तीस किलोमीटर थैलेसरी के निकट आज एक वैन से एक टन से अधिक विस्फोटक पदार्थ जब्त किया और इस सिलसिले मे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक एस शशिधरन ने कहा, 500 किलोग्राम आमोनियम नाइट्रेट, 150 किलोग्राम पोटैशियम नाइट्रेट, 250 किलोग्राम स्ट्रांशियम नाइट्रेट और 160 किलोग्राम अलमुनियम पावडर के अलावा चारकोल बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि इन सबका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया जाता है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
Tweet |