प्रियंका ने रोहन सिप्पी को किया इंकार

Last Updated 18 Jan 2010 09:38:09 PM IST


अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा निर्देशक रोहन सिप्पी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक रही हैं,लेकिन दुर्भाग्य से विशाल भारद्वाज की फिल्म 'एक बटा सात' और सिप्पी की फिल्म की शूटिंग तारीखें समान होने की वजह से उन्हें सिप्पी की फिल्म के लिए न कहना पड़ा। फिल्म 'ब्लफमास्टर' में प्रियंका के साथ काम कर चुके रोहन उन्हें गोवा में मादक पदार्थो की तस्करी को उजागर करने वाली फिल्म में भी लेना चाहते थे। वह दक्षिण के अभिनेता राणा दैग्गुबाती के साथ प्रियंका को रखना चाहते थे। पहले की योजना में वह प्रियंका को अभिषेक के साथ प्रस्तुत करना चाहते थे,लेकिन अब अभिषेक के साथ कोई नवोदित अभिनेत्री होंगी जबकि दैग्गुबाती के साथ प्रियंका को लिया जाना था। एक सूत्र के मुताबिक सिप्पी की फिल्म में काम करने के लिए प्रियंका को जिन तारीखों की आवश्यकता है उन्हीं तारीखों में वह विशाल भारद्वाज की फिल्म में काम कर रही हैं। भारद्वाज की फिल्म 'एक बटा सात' में वह एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जिसके सात पति हैं। सूत्र का कहना है कि प्रियंका का भारद्वाज की फिल्म के लिए मना करने का कोई सवाल ही नहीं था। ऐसे में उन्होंने रोहन की फिल्म में काम न करने का विकल्प चुना।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment