विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे बिंद्रा

Last Updated 18 Jan 2010 09:32:49 PM IST


नयी दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को आगामी निशानेबाजी विश्व कप से बाहर कर दिया है। एनआरएआई ने विश्व कप के लिए हुए ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने के कारण सोमवार को बिंद्रा को यह सजा सुनाई। एनआरएआई ने कहा कि वह खेल मंत्रालय के नियमों के तहत फैसला लेते हुए विश्व कप के दो संस्करणों से बिंद्रा को बाहर कर रहा है। बिंद्रा विदेश में रहकर अपने हिसाब से तैयारी करना चाहते थे,लेकिन एनआरएआई का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें भी ट्रायल प्रक्रिया से गुजरना होगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment