सोमालिया में ताजा संघर्षो में 5 की मौत
Last Updated 01 Feb 2010 09:39:31 AM IST
|
मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में सरकारी सुरक्षाबलों और इस्लामी आतंकवादियों के बीच हुई भारी गोलाबारी में पांच लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक लोग घायल हुए।
संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों के समर्थन से सरकारी सेनाएं मोगादिशु में आतंकवादियों के प्रभाव वाले इलाके में नियंत्रण हासिल करने के प्रयास में हैं।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि कई गोले हेलीवा जिले के आवासीय इलाकों में गिरे। इससे कम से कम पांच नागरिकों की मौत हुई।
स्थानीय आपात सेवा के प्रमुख अली मुसे ने बताया, "अभी तक 51 लोगों को अस्पताल लाया गया है। घायलों की संख्या अधिक होने की आशंका है क्योंकि अभी भी शहर के विभिन्न हिस्सों से एंबुलेंसों से घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।"
सोमालियाई सरकार और आतंकवादी संगठनों के बीच हफ्तों से बढ़ रहे तनाव के बाद यह लड़ाई शुरू हुई।
Tweet |