प्रदीप शर्मा की न्यायिक हिरासत 10 फरवरी तक बढ़

Last Updated 27 Jan 2010 03:04:50 PM IST


मुंबई। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की न्यायिक हिरासत आज 10 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। प्रदीप शर्मा पर कथित तौर पर एक फर्जी मुठभेड़ का मामला दर्ज है। प्रदीप शर्मा फिलहाल ठाणे केंद्रीय जेल में एक अलग सेल में बंद हैं। शर्मा को उपनगर वरसोवा में 11 नवंबर 2006 को गैगंस्टर डी.के. राव के एक कथित सहयोगी की हत्या के मामले में सात जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। शर्मा के साथ इस मामले में दो कांस्टेबलों रत्नाकर कांबले और तनाजी देसाई के साथ तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। शर्मा को अंधेरी मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था। उन्होंने पिछले हफ्ते सत्र अदालत से जमानत की गुहार लगायी थी। शर्मा ने अपने आवेदन में कहा था कि उन्हें गलत तरह से फंसाया जा रहा है और पुलिस उनके खिलाफ साक्ष्य गढ़ रही है। अदालत कल उनके जमानत आवेदन पर सुनवाई करेगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment