तेलंगाना समिति की आंदोलन तेज करने की धमकी
Last Updated 16 Feb 2010 10:07:44 AM IST
|
हैदराबाद। तेलंगाना मुद्दे पर आंदोलन चलाने वाली सर्वदलीय समिति ने अपना आंदोलन और तेज करने की धमकी दी है। वही दूसरी तरफ उस्मानिया विश्वविद्यालय में आज छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच फिर झड़प हुई जिसमें एक दर्जन सुरक्षाकर्मी और कुछ मीडियाकर्मी घायल हो गए।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) महेश चंद्र लड्डा ने कहा कि बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय में एकत्र हो गए। विश्वविद्यालय परिसर तेलंगाना आंदोलन का मुख्य केंद्र बना हुआ है। छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। सुरक्षाकर्मियों में स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी शामिल थे।
उन्होंने कहा कि पथराव की घटना में कम से कम 12 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने संयम का परिचय दिया और आंदोलनकारियों को तितर बितर करने की कोशिश की।
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने यह भी कहा कि इस झड़प में कोई छात्र घायल नहीं हुआ। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने और इसमें कुछ मीडियाकर्मियों के घायल
होने के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने ना में उत्तर दिया। उन्होंने आशंका जतायी कि मीडियाकर्मी सुरक्षा बलों और छात्रों के बीच फंस कर घायल हो गए होंगे।
इस बीच तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमिटी ने अपना आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है।
Tweet |