जीप ट्रेन से भिड़ी, एक मरा, दो जख्मी
Last Updated 07 Feb 2010 11:04:37 AM IST
![]() |
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा-बांदीकुई रेलमार्ग पर खेडली के पास कल देर रात मालगाड़ी और जीप के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि रात लगभग 11 बजे मालगाड़ी यमुना ब्रिज से बांदीकुई लाईन से जयपुर की ओर जा रही थी। खेडली और घेसराना स्टेशन के बीच मानव रहित फाटक से गुजर रही एक जीप को ट्रेन ने टक्कर मार दी जिससे जीप के परखच्चे उड गये और एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीप में सवार तीनों नशे में धुत थे।
Tweet![]() |