चीनी दंपति पैदा करेंगे अब दूसरा बच्चा!
Last Updated 26 Jan 2010 12:39:46 PM IST
|
बीजिंग। दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन अपनी नीति में बड़े बदलाव के तहत अपने नागरिकों को दूसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति दे सकता है।
नई नीति दंपतियों को एक से अधिक संतानें पैदा करने की अनुमति प्रदान करेगी। नियम को उदार बनाते हुए इस तरह की अनुमति केवल उन लोगों को दी जाएगी जिनके परिवार में एक बच्चे की परंपरा चली आ रही है।
बीजिंग में जनसंख्या एवं योजना आयोग के उप प्रमुख पेंग युहुआ ने कहा है, दंपत्तियों के पास दूसरा बच्चा पैदा करने के बारे में निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए।
समाचार पत्र चाइना डेली ने सोमवार को खबर दी है कि जो लोग दूसरा बच्चा पैदा करने के अधिकारी हैं, उन्हें इसके लिए पहले बच्चे के पैदा होने के बाद चार वर्ष तक इंतजार भी नहीं करना होगा।
अखबार ने बीजिंग न्यूज के हवाले से कहा है कि जिन दंपतियों ने नि:संतान अवस्था में दूसरी शादी की है या उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया है या उन्हें अपाहिज बच्चा पैदा हुआ है, उन्हें भी दूसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति होगी।
गौरतलब है कि बीजिंग में लगभग 60,000 से 70,000 बच्चे प्रतिवर्ष पैदा होते हैं, लेकिन इस शहर के जन्म दर में वृद्धि का रुख नकारात्मक देखा गया है।
Tweet |