झारखण्ड पुलिस व नक्सली में आमना-सामना
Last Updated 07 Feb 2010 09:38:45 AM IST
|
रांची। झारखण्ड पुलिस ने शनिवार को पश्चिम चंपारण जिले में एक नक्सली शिविर को नष्ट कर दिया और वहां से 30 विस्फोटक और हथियार बरामद किए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के गश्ती दल का जिले के नवागांव इलाके के जंगल में 20-30 नक्सलियों से सामना हुआ। दोनों पक्षों की ओर से भारी गोलाबारी हुई जो कि दो घंटे तक चली।
गोलीबारी के दौरान नक्सली वहां से फरार होने में कामयाब हो गए लेकिन सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शिविर को नष्ट कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिविर से चार राइफल और 30 किलो विस्फोटक बरामद किए गए। उल्लेखनीय है कि झारखण्ड में नक्सलियों ने 72 घंटे बंद का आह्वान किया है।
Tweet |