'हरीशचंद्राची फैक्टरी' ऑस्कर से बाहर
Last Updated 21 Jan 2010 11:13:34 AM IST
|
मशहूर मराठी फिल्म 'हरीशचंद्राची फैक्टरी' ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ से बाहर हो गई है। इसे ऑस्कर पुरस्कार की विदेशी भाषा की फिल्मों की श्रेणी में भारत की ओर आधिकारिक प्रवृष्टि मिली थी।
फिल्म 'हरीशचंद्राची फैक्टरी' का निर्देशन परेश मोकाशी ने किया है। यह फिल्म 1913 में प्रदर्शित फिल्म 'राजा हरीश्चंद्र' पर आधारित है।
विदेशी फिल्मों की श्रेणी के लिए हुई वोटिंग में मोकाशी की फिल्म बाहर हो गई। इस श्रेणी में नौ फिल्मों का चयन किया गया है। अंतिम सूची की घोषणा दो फरवरी को होगी। ऑस्कर समारोह का आयोजन सात मार्च को होगा।
Tweet |